विकास और बुनियादी सुविधाओं को तरस रही है बावन क्षेत्र की जनता-आशीष सिंह


विकास और बुनियादी सुविधाओं को तरस रही है बावन क्षेत्र की जनता-आशीष सिंह


हरदोई -जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा बावन विकासखंड के ग्राम तत्योरा के मजरा में बल्लमलपुरवा ककरहिया में न्याय पंचायत स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जीत लाल सरोज सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मौजूद रहे।चौपाल की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने की।चौपाल को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज ने कहा कि बावन क्षेत्र विकास और बुनियादी सुविधाओं को तरस रहा है।क्षेत्र की जनता को न ही आवास मिल रहे और न ही शौचालय। सरकारी योजनाएं कागजों पर, सरकारी आयोजनों एवं माननीयों के भव्य मंचों तक ही सिमट कर रह गई है।क्षेत्र में लोगों को राशन नहीं मिल रहा।पात्र कार्ड धारक ब्लॉक तहसील कचहरी के चक्कर काटते रहते हैं।भीषण ठंड हो रही थी, गांव में गरीबों को कंबल तक नहीं पहुंचे।भाजपा के माननीयों के मंचों तक ही सीमित रह गया है।विकास पुरुष का दावा करने वाले गैर कांग्रेसी सरकारों के जनप्रतिनिधियों ने बावन क्षेत्र की जनता के हिस्से की विधायक/सांसद निधि अपने चहेतों पर जमकर लुटाई है।क्षेत्र का विकास में पिछड़ना इस बात का प्रमाण है।कांग्रेस पार्टी की सरकार ही देश, प्रदेश और इस क्षेत्र का विकास कर सकती है।चौपाल की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि बावन क्षेत्र की जनता को गैर कांग्रेसी माननीयों ने सिर्फ झूठे सपने ही दिखाएं हैं।उनको सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया।राजनीतिक हित साधने के बाद जनता को उपेक्षित कर दिया जाता है। क्षेत्र में लगातार राशन खनन नकल शिक्षा शराब माफियाओं का असर बढ़ रहा है गैर कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल में इसका प्रभाव बढ़ा है दर-दर भटकने वाले नेताओं ने ही बावन के विकास की लुटिया डुबोई है।अपने निजी स्वार्थों को साधने के लिए जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया।ना ही युवाओं को रोजगार एवं शिक्षा के लिए कोई सरकारी संस्थान खोले, ना ही बनाए।किसानों की समस्याओं पर भी चुप्पी साधे हैं। भाजपा सरकार की गोद में बैठकर भी जनता के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ अपने बच्चों को देश-विदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाते हैं और हमारे बच्चों को श्रवण देवी मंदिर के पवित्र प्रांगण में लंच पैकेट में दारू का पव्वा देते हैं।ऐसे माननीयों से होशियार रहने की जरूरत है।कांग्रेस पार्टी ही क्षेत्र की जनता के विकास के लिए संकल्पबद्ध रही है।चौपाल को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि बावन क्षेत्र की जनता ने जब जब गैर कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों पर विश्वास किया ,तब तब जनता को छला गया। क्षेत्र के पिछड़े दलित और मुस्लिम समुदाय की हालत और भी बदतर है। पात्रों को ना आवास ना शौचालय ना राशन न पेंशन कुछ भी नहीं मिल रहा है।सिर्फ दरबार तक ही विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है।जबकि क्षेत्र की जनता विकास के लिए तरस रही है।



चौपाल को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार हैं देश बेरोजगारी के भीषण संकट से गुजर रहा है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी हरदोई के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कोई काम नहीं किया है।



चौपाल को संबोधित करते पीसीसी सदस्य अनुपम दीक्षित ,जिला सचिव सोनपाल वर्मा, नेतम भारतीय, साधू सिंह, डॉ अजीमुशान, दीपेंद्र सिंह, शशि बाला वर्मा,अशेष सिंह,अजीत सिंह चंदेल अभिषेक पटेल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर राम किशोर,विश्राम,सत्येंद्र, मालिखे,शिवकुमार,तारा कुमार समेत कई लोग शामिल हुए।