कांग्रेस पूरी तैयारी से लड़ेगी पंचायत चुनाव, 28 से एक माह तक जिलों का दौरा करेंगे सदस्य


कांग्रेस ने आगामी जिला पंचायत चुनाव पूरी तैयारी से लड़ने का फैसला किया है। प्रदेश मुख्यालय पर शनिवार को हुई जिला पंचायत चुनाव समिति के सदस्यों की बैठक में इस मुद्दे पर गंभीर मंथन हुआ। इसमें पंचायत चुनाव की तैयारियों पर लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की।


बैठक में निर्णय किया गया कि 28 जनवरी से सभी सदस्य एक माह तक अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे। जिला व ब्लॉक प्रभारी नियुक्त करेंगे। चुनाव में मजबूत प्रत्याशी उतारने पर रणनीति बनाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिन लोगों को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाएगा, उन्हें बाद के चुनावों में भी अवसर दिया जाएगा। इससे कांग्रेस में युवा नेताओं की एक बड़ी फौज खड़ी होगी। बैठक में चौधरी सत्यवीर सिंह, शशि वालिया, राघवेंद्र सिंह, बृजकिशोर सिंह डिंपल, श्मशाद, सुनील तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे।

उधर, कांग्रेस ने प्रदेश में नागरिक समाज संगठनों के साथ समन्वय बनाने का निर्णय किया है। इस बाबत हुई रचनात्मक कांग्रेस की बैठक में यशवंत सिंह, डॉ. हृदयेश चौधरी और जागृति राही को 6-6 मंडलों में नागरिक समाज संगठन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, लखनऊ के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने के लिए शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने समीक्षा की।